रविवार, 29 अक्टूबर 2023

EK SACCHE DOST KI KAHANI/एक सच्चे दोस्त की कहानी।

 दो दोस्त थे , दोनो में गहरी दोस्ती थी, वे जोभी करते एक दूसरे को पूछके करते, साथ घूमाना, साथ खाना , वे दोनो दोस्त कम और भाई ज्यादा लगते, एक दिन एक दोस्त की मां बीमार पड़ गई, वह उसे डॉक्टर के पास ले गया , मां का इलाज तो हो गया था, पर डॉक्टर ने लिखी दवाई लेने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। वह बहुत परेशान हुवा, और उसने अपने दोस्त को फोन लगाया, और कहा भाई मेरे दोस्त तुम कहा, हो मुझे तुम्हारी मदत चाहिए, मेरी मां बीमार है, उसके दवाई लेने के लिए कुछ पैसे चाहिए, वहा से दोस्त बोला की तुम फिक्र मत करो मैं आता हूं, एक घंटे के बाद पहिले दोस्त ने अपने दोस्त को फोन लगाया, तो उसका फोन बंद आ रहा था। वह हैरान हो गया, बार बार उसे फोन कर रहा था, पर उसका फोन बंद ही आ रहा था। उसके मन में अपने दोस्त के लिए  गलत विचार आ रहे थे, एक साथ हम सब कुछ किए , पर आज मैं मुसीबत में हू, और मुझे तेरी जरूरत है, तो तु फोन बंद करके रखा है, बहुत ही गलत सोच अपने दोस्त के खातिर उसके मन में आ रही थी, फिर वह हताश होके किसी और से पैसे मांगने गया , बहुत घुमा , सबके घर गया हात जोड़े , पर किसीने उसे पैसे नही दिए, निराश हो के घर आया तो देखा, मां की दवाई टेबल पर थी , सभी दवाई जो जो उसे चाहिए थी सभी दवाई थी, उसने घर पर पूछा की ये दवाई किसने लाई, घर वाले ने कहा तुम्हारा दोस्त आया था , मां की पर्ची ले गया और दवाई ले आया, यह सुनकर उसके आंखों में आसू आ गए , वह तुरंत उसे मिलने गया , और मिलते ही उसे गले लगाया , सॉरी भी कहा, और बोला मैं तुम्हे कितना फोन कर रहा था , पर तुम्हारा फोन बंद आ रहा था , दूसरा दोस्त बोला की मैने अपना फोन बेच के तुम्हारी मां की दवाई लाई, इसीलिए मेरा फोन नही लग रहा था। वह पहिला दोस्त यह सुनकर रोने लगा उसके आंखों में खुशी के आंसू भी थे , भले मेरे पास कुछ भी नही पर भगवान जैसा दोस्त मेरे पास है। आज मैं दुनिया का सबसे अमीर इंसान हु। यह सुनकर दूसरे दोस्त के आंखों में आंसू आए , दोनो एक दूसरे को गेल लगाकर घर चले गए।

इस कहानी का बोध। आप के पास भले कुछ भी न हो, पर एक ऐसा दोस्त होना जो आपको हर मुसीबत में काम आए, अच्छे वक्त में तो सभी आते है, बुरे वक्त में साथ दे वही सच्चा दोस्त।

     !!धन्यवाद!!



शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023

EK PITA AUR PUTRA KI KAHANI/ एक पिता और पुत्र की कहानी

 एक पिता अपने पुत्र से बहुत प्यार करता था , वह अपने पुत्र की हर इच्छा पूरी कर ता था, एक दिन दिन पिताजी थक के घर आते है, घर आते ही वह अपने बेटे के हात में दो सफरचंद देखता  है , वह देख पिता अपने पुत्र से एक सफरचंद की मांग करता है, उसे कहता है की मुझे इसमें से  एक देदो , उतने में बच्चा झट से एक सफरचंद को मुंह में डाल के कुतरता है , यह देख पिता हैरान होता है, वह कुछ बोलने से पहिले ही दूसरा सफरचंद भी मुंह में डाल कर कुतर देता है, यह देख उसके पिताजी के चहरे की मुस्कान गायब हो जाती है, वह हैरान होता है, और सोचने लगता है, की मेरा प्रिय बेटा कैसा बरताव कर रहा है मुझसे , वह बहुत नाराज होता है, उतने में बच्चा झट से पिता से कहता है, पिताजी पिताजी यह सफरचंद आप  खावो ये ज्यादा मीठा है। पिता ये सुनकर बहुत खुश हो जाता है, और अपने बेटे को गले लगाता है। और सोचने लगता है की, मैंने कितने जल्दी मेरे अपने बेटे के बारेमे गलत निर्णय लिया, पर मेरा बेटा तो मुजपे अधिक प्यार करता है, अपने पुत्र का प्रेम देखकर उसके आंख में आसू आते है।

इस कहानी का बोध। बहुत जल्दी हैं किसी चीज का निर्णय लेके उसके पीछे का प्रेम उसकी भावना का विचार नहीं करते , और हम सबसे अधिक प्रेम करने वाले व्यक्ति से दुखी हो जाते है। पर थोड़ी समझदारी थोड़ा सब्र हमे उसके पीछे का प्यार समझ सकते है।

!!धन्यवाद!!



बुधवार, 25 अक्टूबर 2023

EK CHIDIYA AUR SAMUDRA KI KAHANI/एक चिड़िया और समुद्र की कहानी

 एक दिन एक चिड़िया समुंदर का पानी अपने चोंच से बाहर निकाल रही थी, यह देख उसके बाजुमे और एक चिड़िया आई , और उससे कहने लगी की तुम यह क्या कर रही हो, समुंदर का पानी अपने चोंच से क्यू बाहर फेंक रही हों, यह सुनकर वह चिड़िया बोली मैं और मेरे तीन बच्चे यहां खेल रहे थे , उतने में इस समुंदर ने मेरे तीन बच्चो को बहके अपने अंदर डुबो दिया , मैं तड़पती रही पर में अपने बच्चो को नही बचा पाई , मैने और मेरे बच्चे इस दुष्ट समुंदर का क्या बिगाड़ा था, उतने में दूसरी चिड़िया कहती है , की तुम पूरी जीवन काल में इसे खाली नहीं कर सकोगी, उसके ऊपर वह पहिली चिड़िया कहती है, मुझे सलाह नही चाहिए तुम्हारी साथ चाहिए, साथ देना होती दो, नहितो जवो यह से, वह सुनकर दूसरी चिड़िया को बहुत बुरा लगता हैं, वह उसे साथ देने लगती है, उन दोनो को देख और भी पक्षी वहा आते है, उसे भी वह सारी कहानी बता ते है, और कहते है, हमे सलाह नही तुम्हारा साथ चाहिए, सभी पक्षी समुंदर को खाली करने में जुट जाते है। हजारों से लाखो पक्षी समुंदर को खाली करने को जुट जाते है। समुंदर यह सब देख के हसने लगता हैं, उतने में भगवान विष्णु का वाहन गरुड़ भी समुंदर को खाली करने के लिए आने लगता है, तभी भगवान विष्णु उसे कहते हैं, तुम भी समुंदर को खाली करने जा वो ge तो मेरा सारा काम रुक जायेगा , सृष्टि को चलाने के लिए बढ़ा उत्पन हो जायेगी, उसपे गरुड़ उनसे कहता है , भगवान मुझे सलाह नही आपका साथ चाहिए , आपको साथ देना है तो दो नही तो मैं जा रहा हु, अपने बही बहन का साथ देने, यह सुनकर भगवान विष्णु भी साथ देने को तैयार होते है। और धरती पर आके समुंदर का पानी खाली करने लग जाते है, उनके एक ही हात में आधा समुंदर समा जाता है। वह देख समुंदर बाहर आके भगवान विष्णु से क्षमा मांगता है, और उस चिड़िया के तीनो बच्चे लौटा देता है। चिड़िया और बही पक्षी बहुत खुश होते है, और भगवान विष्णु का आशीर्वाद लेते है। भगवान विष्णु उस चिड़िया से कहते हैं , तुम्हारी समझदारी सूझ बूझ, पुत्र प्रेम और अपनो का साथ इससे तुम बड़े से बड़े समुंदर को खाली कर सकते हो, मेरा आशिर्वाद तुम सबपे सदा बना रहे गा।

इस कहानी का बोध। जब तक हम एक दूसरे का साथ देते रहेंगे तब तक कितनी  भी बड़ी समस्या हमारा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकती है। और अपनी इच्छा शक्ति से हम कुछ भी कर सकते है।

!!धन्यवाद!!




रविवार, 22 अक्टूबर 2023

EK RAJA AUR USAKE PRAJA KI KAHANI/एक राजा और उसके प्रजा की कहानी।

 एक दिन राजा ने अपने राज्य दरबार में सारे प्रजा के सामने यह कहा, की कल इस दरबार में, बहुत सारी वस्तुए रखी जायेगी जोभी जिस वस्तु पे हात रखेगा वह वस्तु उसकी हो जायेगी, यह सुनकर नगर के सभी लोग उत्साहित और क्या क्या घर में लाना है यह सोचने लगे, अगले दिन सबेरे सबेरे दरबार खुल गया, लोगो की भीड़ लगी हुई थी, दरबार नए नए  वास्तु से भरा हुवा था, चारो तरफ वस्तुये थी, सभी प्रकार के , लोग यह सब देखके अपने अपने हिसाब से वस्तु वो पर टूट पड़े, दरबार में अफरा तफरी मची हुई थी, कोई भी किसी को पहचान नहीं राह था, कल तक जो साथ साथ चल रहे थे, घूम रहे थे आज वह अनजान होने लगे, कुछ पल में दरबार के सभी वस्तु लोगो ने ले लिए, राजा यह सब बैठ कर देख रहा था, सभी लोग अपना अपना सामान ले जाने के लिए तयारी में थे , उतने में एक छोटा लड़का आया और उसने राजा की उंगली पकड़ली, यह देख राजा मंद मंद मुस्कराने लगा , और फिर राजा ने सभी नगर वासियों से कहा की अब ये सारा सामान इस लड़के का हो चुका है, क्यूं की इसने मेरी उंगली पकड़के मुझे पा लिया , इस कारण यह मेरा सारा सामान इसी लड़का हो गया, सभी नगर वासी हैरान और चकित हो उठे, उसपे राजा बोले की तुम खाली समान जुटने में लगे , पर किसी ने अपनी बुद्धिमत्ता नही दिखाई, यहां मैं भी बैठा था , किसने भी मुझे नही छु लिया, जोभी मुझे छू ता तो मेरे सहित यह सब उसका हो जाता , पर इस छोटे लड़के ने समझदारी दिखाई , और अब यह सब इसका हो गया, तुम लोग सब अपने अपने घर जा सकते हो।

इस कहानी का बोध। हम अपने समझदारी और बुद्धिमत्ता से किसी भी चीज को हासिल कर सकते है।

!!धन्यवाद!!



गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023

EK CHUHE KI KAHANI/एक चूहे की कहानी

 एक दिन एक चूहे के पीछे साप लग गया, जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वह अपने बिल में घुस गया और कई दिन डर के मारे अंदर ही रह गया, उसने कही से यह सुनाता की जंगल में एक महात्मा रहते है, वह उस महात्मा के पास गया और उनसे प्रार्थना करने लगा की मुझे साप से बहुत डर लगता है, वह हमे खा जाता है, क्या आप मुझे खरगोश बना दोगे , जिसके कारण साप मुझे नही खा सकेगा , महात्मा ने कहा ठीक है , तथास्तु , और फिर वह खरगोश हो गया, कुछ दिनो बाद कई मनुष्य खरगोश की शिकार करने जंगल आए , और जो चूहे से खरगोश बना था उसके पीछे लग गए , जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वह फिर से उस महात्मा के पास आया और कहा की , साप से तो मैं बच सकता हु पर मनुष्य से नही, कृपया आप मुझे , भेड़िया बनादो, उस साधु ने कहा जैसी तुम्हारी इच्छा, और वह भेड़िया बन गया , भेड़िया बन के जंगल में घूमता रहा , अचानक शेर उसके पीछे लगा , भागते भागते वह थक गया और बच गया , अगले दिन फिर से शेर पीछे लगा फिर वह जान बचाकर भागा, ऐसे ही चलता रहा। फिर उस भेड़िया बने चूहे ने सोचा क्यूं न मै शेर बनू और जंगल में राजा के जैसा घुमु, ये ठीक रहेगा, फिर से वह उस महात्मा के पास आया और कहा , भगवान भेड़िया का जीवन भी दर्द भरा है, रोज नई मुसीबत जान की आफत बनाती है, जीवन मै शांति नही, कृपया आप मुझे, जंगल का राजा शेर बनाइए। वह तपस्वी उसे कहता है जैसी तुम्हारी इच्छा ,तथास्तु, और वह शेर बन जाता है, और जंगल में निडर हो के घूमने लगता है, फिर एक दिन किसी सर्कस के लोग जंगल में शेर को पकड़ के ले जाने आते है, और कई सारे शेर को पकड़ के ले जाते है, ये शेर बना चूहा एक पेड़ के पीछे से देखते रहता है, उसे अब बहुत डर लगता है, वह सोचता है की जंगल के राजा को भी सर्कस वाले गुलाम बनाते है, और सिखाने के लिए बहुत मरते है, और भूखा भी रखते है। वह शेर बना चुका वापस उस महात्मा के पास आता है, और उनसे क्षमा मंगाके कहता है की महाराज आप मुझे फिर से चूहा बना दो , मेरा जीवन मेरे असली रूप में ही सुरक्षित है, फिर वह साधु उसे चूहा बना देता है।

इस कहानी का बोध। इस चूहे ने सभी रूपों में जंगल में रहा यह तक शेर भी बना पर उसमे एक कमी थी वह ये की भले वह शेर बना पर उसका दिमख चूहे का ही था, इसीलिए वह उसी तरह सोचता और उसके अनुसार रहता। हमे भी जीवन में हमारी परिस्थिति के अनुसार अपना व्यवहार और आचरण करना चाहिए, जितना हमारे पास है उतने में ही रहना चाहिए। 

!!धन्यवाद!!



बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

KARM FHAL KI KAHANI/ कर्म फल की कहानी।

 एक दिन एक मच्छी बेचने वाले से एक आदमी ने उसकी मच्छी छीन ली, मच्छी वाला बोला मुझे तुम इसके पैसे देदो और मच्छी ले जावो , पर उस आदमी ने उससे जोर जबरदस्ती करके मच्छी छीन ली , मच्छी वाला बुडा और कमजोर होने के कारण उससे लड नही पाया , उसने बस उस आदमी से यह कहां की तुम्हे भगवान देख लेगा , वह आदमी घर आया तो उसने देखा की अंगुठे मे छोट सा कांटा लगा है. उसने कांटा नीकाल के फेंक दिया , करीब करीब अंगुठे से एक बुंद खुन आया , कुछ दोनो बाद , अंगुठा सुज गया और उसे हलका हलका दर्द होने लगा , डॉक्टर को दाखाया तो डॉटर बोला यह यामुली सी जखम है , दो दीन मे ठीक हो जायेगा कुछ दीनो बाद अंगुठा ज्यादा सुज गया और जखम भी बडी हो गई, उसने डॉक्टर को बताय तो डॉक्टर बोला अंगुठा काटना पडेगा पुरा सड चुका है, उसने कहां ठीक हे , अंगुठा काट के पट्टी करायी , कुछ दोनो बाद वापस डॉक्टर के पास आया डॉक्टर को कहां की मेरा हात बहुत दुख रहा है. डॉक्टर ने देखा तो , अंगुठे के बजु वाली ऊंगली सड चुकी है.  अब बाजु वाली अंगुली काटने पड़ेगी, ऐसा करते करते ' उसका आधा हात कट गया , फिर उसने अपने दोस्त को सारी बात बताई की मेरी हालत बहुत खराब हे . डॉक्टर ने पुरा हात काटने  को कहां हो , नही तो मैं मर जाऊंगा , उसके दोस्त ने उससे  पुछा की ये सब कैसे हुवा है , उस आदमी ने अपने दोस्त को सब कुछ बताया की मैने कैसे उस बुढे मच्छी वाले से जबरदस्ती से मच्छी छीन ली , दोस्त को समझ आया उसने तुरंत उस आदमी को उस मच्छी वाले के पास ले गया , उसने उस मच्छी वाले के मच्छी के पैसे दे दिये और उसकी क्षमा भी मांगी , कुछ दोनो बाद उसकी जखम सुख गई और वो पुरी तरह से ठीक हो गया , पर उसने अपना एक हात गवा दीया था ।

इस काहानी का बोध | कर्म फल भुगताना ही पडता है. कर्म के चक्कर मेसे कोई भी नही बच सकता है , जैसे कर्म वैसे ही उसके अनुसार फल भी मिलते रहेंगे । कर्म के पास ना कागज है नाही कलम है , फीर भी वह पुरे जगत का हिसाब रखता है।

!!धन्यवाद!!



रविवार, 15 अक्टूबर 2023

EK MENDHAK KI KAHANI/एक मेंढक की कहानी

 अगर आप मेंढक को गर्म पानी में रखोगे तो वह उसके अनुसार अपने शरीर का तापमान बदल सकता है, जैसे जैसे आप पानी गर्म करते रहोगे वैसे वैसे वह अपना शरीर उस गर्म पानी के अनुसार सेह सकता है पर एक तापमान के बाद मेढक गर्म पानी से मार जाता है, यह कहानी यही से शुरू होती है, आप को लगता होगा की उस मेंढक की मौत गर्म पानी के वजह से हो गई होगी , पर ऐसा नहीं है , मेंढक गर्म पानी के अनुसार अपना शरीर का तापमान बदलता रहा था, और सहन करने के चक्कर में उसने अपनी शरीर की पूरी ऊर्जा खर्च कर दी, उसके पास अंत में जरभी ऊर्जा नही बची , और नहीं उसने सही समय पे छलांग लगाई, अगर वह सही समय में छलांग लगाता था तो बच जाता , दोस्तो लाइफ भी ऐसी ही है , सही समय में छलांग लगाना जरूरी है, कुछ सिख के छलांग लगाने से बेहतर है की छलांग लगाने के बाद सिख लेना , फिर पूरा जीवन पड़ा है उसे दुरुस्त करने के लिए । मेहनत करो और जीवन को नई दिशा दो।

!!धन्यवाद!!



शनिवार, 14 अक्टूबर 2023

EK BACCHE KI KAHANI/ एक बच्चे की कहानी

एक दिन एक बच्चे को स्कूल की टीचर बहुत चिल्लाई और उसे कहा की कल अगर तुम स्कूल की फिज नही भर पाए तो स्कूल मत आना , जब तुम्हारे पास स्कूल की फिज भरने के लिए पैसे आए तो साथ में अपने पापा को भी लेकर आना , यह सुनकर बच्चा बहुत उदास और निराश हो उठा , स्कूल से छूटते ही वह समशान घाट चला गया , अपने मरे हुवे पिता के कब्र पर अपना बस्ता फेंक कर रोने लगा, और वह अपने पिता से कह रहा था, की पिताजी उठो कल टीचर ने तुम्हे फिज लेके बुलाया है, नहीतो मुझे स्कूल के अंदर आने नही देंगी नही तो आप मुझे पैसे देदो मैं कल जाके भर दूंगा, उसी समय सामने वाले कब्र पर बैठे एक इंसान ने यह बात सुन ली , वह किसी से कब्र पर कुछ हजार दो हजार की फूलो की चादर बुक कर रहा था, बच्चे की बात सुनकर उसने वह बुक किए हुई चादर कैंसल कर दी , और कहा मुझे याह फूलो की चादर मिल गई, फिर वो आदमी बच्चे के पास गया और कहा , अरे तुम यहां बैठे हो , मैं तुम्हारे स्कूल गया था तुम नही मिले तो यहां आया , तुम्हारे पापा ने तुम्हारे स्कूल की फिज भरने के लिए पैसे भेजे है, वह बच्चा झट से खुश हुआ और मुस्कराने लगा , और उस आदमी से कहा , मेरे पिताजी को थैंक्यू और i love u कहना मेरी तरफ से। यह सुनकर उस आदमी के आंखो में से आसू आए। और उस लड़के को पैसे देके चला गया।

इस कहानी का बोध। हर एक बच्चे का रियल हीरो उसका पिता होता है, उससे बडकर दुनिया में उसका कोई भी नही होता है। और बच्चे मन के सच्चे होते है, उनकी आवाज को तो भगवान को भी सुनना होता है।

!!धन्यवाद!!




 

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

BUDDHI, BHAKTI AUR SHAKTI KI KAHANI/ बुद्धी, भक्ती और शक्ति की कहानी

दोस्तो यह कहानी हर एक इंसान को पता है। फिर भी मैं इसे लिख रहा हूं, यह कहानी है , भगवान शिव के परिवार की। देवो में सभी को एक बात का प्रश्न पड़ा की हम में से प्रथम पूज्य कोन है और किसकी पूजा प्रथम होनी चाहिए , सभी देवो को ऐसा लग रहा था की मै प्रथम पूज्य हु , मैं संसार को चलता हु, सब में अहंकार आ गया था , सभी देव भगवान शिव के पास आए और हम में से प्रथम पूज्य कोन है इसका फैसला किया जाय । सभी देव लोग अपने अपने विचार रखने लगे , इंद्र बोले मैं हु, वरुण बोले मैं हु, सूर्य बोले मैं हु, सभी ने अपनी अपनी बात रखी , यह सुनकर महादेव बोले, हम एक प्रतियोगिता रखेंगे जो जीत जायेगा उसे प्रथम पूज्य का मान प्राप्त होगा । सभी उत्सुक थे की प्रतियोगिता क्या होगी तभी भगवान शिव बोले की इस पृथ्वी की इस संसार की ,तीन पर परिक्रमा लगानी है जो भी प्रथम आयेगा वह प्रथम पूज्य देव होगा , कल सुबह इसकी शुरवात होगी तुम सब तयारी को लग जावो , सभी अपने अपने वाहन को प्रतियोगिता जितने के लिए तयार करने लगे। अगली सुबह प्रतियोगिता शुरू हो गई, सभी अपने वाहन पे बैठकर दौड़ने लगे, पर इनमे गणेश जी का वाहन जो की एक चूहा था , वह इतनी तेजी से दौड़ नही पा रहा था , ऐसा लग रहा था की वह हार जायेंगे , फिर गणेश जी को अपनी पिता की कही बात याद आई, की मां और पिता ही एक संतान का संसार होता है पृथ्वी होती है , इनकी पूजा और परिक्रमा करना मतलब संसार की पूजा और परिक्रमा करना। गणेश जी अपने वाहन चूहे पे से उतरकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की और तीन बार उनकी परिक्रमा की , यह देख भगवान शिव अति प्रसन्न हुए, और बोले तुम इस प्रतियोगिता में प्रथम आए , तुमने हमारी पूजा और परिक्रमा लगाई इसका मतलब तुमने पूरे संसार की परिक्रमा लगाई ।उसके बाद सबसे पहिले कार्तिकेय आए उसके बाद अन्य देव, भगवान शिव ने उन्हें समझा के बताया की गणेश कैसे प्रथम पूज्य हुवे। सभी ने भगवान गणेश जी को अभिनंदन करते कहा की तुम्हारी भक्ति शक्ति और बुद्धि ने तुम्हे इस प्रथम पूज्य का स्थान दिया।

इस कहानी का बोध। हम शरीर से कितने भी विकलांग क्यू न हो, अगर हमारे पास बुद्धि ज्ञान हो तो हम किसी भी चीज को हासिल कर सकते है , जैसे गणेश जी ने किया उनका वाहन बहुत ही धीमे गति से चल रहा था। फिर भी अपने बुद्धि और भक्ति से आज वह प्रथम पूज्य बने।
!!धन्यवाद!!


सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

EK PATHAR KI KAHANI/एक पत्थर की कहानी

 एक पत्थर की कहानी। एक दिन एक तूफान आया उस तूफान  में पेड़ पौधे उड़ रहे थे , जमीन के ऊपर से हर वो एक चीज जो हल्की थी वह भी उड़ रही थी। फिर तेज हवा के चलते जंगल में आग भी लग गई, पेड़ पौधे जलने लगे , पर उनके बीच एक पत्थर को कुछ भी नहीं हुवा, यह देख पत्थर को घमेंड होने लगा , उसे अपने भार और मजबूती पे बहुत ही ज्यादा घमेंड हुवा , वह उन सभी पेड़ पौधे को देख कर बोल रहा था की देखी मेरी ताकत मेरा वजन मेरी मजबूती, वह पत्थर उनपे हसने लगा, तभी एक पेड़ ने उसे कहा की ज्यादा घमेंड करना अच्छी बात नहीं है । इसी घमेंड के कारण एक दिन तुम्हे पछतावा होगा, कई दिन बीत गए, एक दिन जोर से बरसात आई , चारो तरफ पानी भरने लगा , पेड़ पौधे गा रहे थे झूम रहे थे,पर पत्थर रो रहा था क्यो की पानी बड रहा था और वह अपने मजबूत और भार के कारण डूब रहा था , देखतेही देखते पत्थर पूरी तरह से डूब गया । अब उसे अपने किए पर पछतावा होने लगा । देख ते ही देखते पत्थर डुबके मार गया। 

इस कहानी का बोध। दोस्तो पत्थर कितना भी बजबूत और वजनदार क्यों न हो , पर जब उसका सामना नदी से होता है तो वह डूब जाता हैं। इसीलिए कभी भी किसी भी चीज का घमेंड नही करना चाहिए, सबको साथ लेके चलना चाहिए, सबका साथ सबका विकास इसी में है।

!!धन्यवाद!!



रविवार, 8 अक्टूबर 2023

EK MURGI AUR BAZ KE BACCHE KI KAHANI/एक मुर्गी और बाज के बच्चे की कहानी.

 एक दिन एक मुर्गी के अंडो में बाज का अंडा कही से गिर गया , नीचे घास होने के कारण अंडा फूटा नही, मुर्गी ने अपना अंडा समज के बाकी आंडो के साथ इस अंडे की भी देख भाल की, कुछ दिनो बाद अंडो मैसे मुर्गिया और बाज भी बाहर आया , बाज भी मुर्गी के बच्चो के बीच घुल मिल गया, उसे इस बात का एहसास ही नही था की वह एक बाज है, वह मुर्गियों के जैसे ही अपना जीवन जी रहा था , कुछ दिनों के बाद बाज का बच्चा बड़ा हो गया , उसे उड़ने की बहुत इच्छा हो रही थी , वह उड़ने की कोशिश कर ता था , तभी , उसकी मां उसे उड़ने नही देती , उसे कहती की तुम ज्यादा दूर उड़ नही पा संकोगे, हमे जमीन पर ही रहना होता है , यह सुनकर उसका आत्मा विश्वास गिर जाता है , और वह फिर से , मुर्गी का बच्चा हू यह उसके दिमाक में घूमता रहता है। और एक बाज होने के बावजूद वह मुर्गी के जैसे अपना जीवन बिताते रहता है

इस कहानी का बोध। कभी कभी हमे अपनी काबिलियत पे भरोसा करने के बजाय दूसरो के बातो पर ज्यादा विश्वास रखते है। इसी वजह से हम अपने जीवन में सफल नही बन पाते। अपने अंदर के हुनर को पहचानिए और उसके अनुसार जीवन के कार्य करे , आप सफल जरूर हो जाओगे।

!!धन्यवाद!!



बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

EK MURGE KI KAHANI/एक मुर्गे की कहानी.

 एक दिन एक मुर्गे को बड़ा अहंकार चढ़ा, उसे लगा की मै बांग देता हु तभी सूरज निकलता हा, और फिर मनुष्य उठाते है , अपने काम करते है पैसे कमाते है , बच्चे स्कूल में जाते है, अगर मैं एक दिन भी बांग नही दिया तो ये सारे सोते ही रहेंगे , इनकी दिनचर्या रूक जायेगी , मैं ही इनका सहारा हु, ऐसा वह मुर्गा सोचने लगा , फिर उसने सोचा की कल मैं बांग ही नही देता हु , देखता हु की ये सब कैसे उठाते है, सूरज कैसे निकलता है, कल चारो तरफ अंधेरा ही रहेगा , यह सोचकर उसने सुबह की बांग नही दी , और हसने लगा की अब सोते ही रहो, कुछ समय बाद देखा तो सूरज निकल आया , उसे समझ नहीं आया की ये कैसे हुवा, कुछ समय बाद मनुष्य भी उठ जाए, बच्चे उठे , सभी रोज के तरह अपने अपने काम करने लगे , बच्चे स्कूल गए , सबकुछ वैसे की वैसे चल रहा था , यह देख मुर्गे को अपने मूर्खता पे हसी आई , और उसका अहंकार भी टूट गया , और वह समझ गया की किसी के रहने से या जा ने से कुछ चीजे नही बदलती, और इसका किसिपे कोई फर्क भी नही पड़ता।

इस कहानी का बोध। हम नैसर्गिक रचना को कभी भी बदल नही सकते , और चलते रहना यही जीवन का नाम है। 

!!धन्यवाद!!



मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

EK ADMI AUR USAKE NAV KI KAHANI/ एक आदमी और उसके नाव की कहानी.

 एक दिन एक आदमी अपने नाव से समुंदर में सफर कर रहा था. एक तूफान की वजह से उसकी नाव एक टापू से जाके टकराई, और टूट गई वह आदमी तूफान जाने तक वही उस टापू पे इंतजार करता रहा , तूफान जाने के बाद देखा तो उसकी टूटी हुई नाव भी तूफान में बहके चली गई, वह बहुत ही निराश होने लगा , उसे अब समझ नही आ रहा था की अब कैसे गुजारा करू, उसने भगवान से बहुत प्रार्थना की रोने लगा, मेरा घर परिवार मुझसे अलग हो गया , यहां मैं गुजारा कैसे करू, यह सब वह भगवान से कहता रहा , पर उसे भगवान ने भी कोई सहायता नही की, फिर उसने सोचा की अब यही रहना पड़ेगा और जो यहा पे खाने लायक है उसीको खाके जीना होगा , उसके पास दूसरा कोई भी विकल्प अब नही बचा , कुछ दिनो बाद उसने अपने लिए एक झोपड़ी बनाई , और वह उस झोपडी मैं रहके, और मछलियां,  नारियल यह सब खाके रहने लगा , एक दिन जोर से तूफान आने वाला था हवाएं भी बहुत तेज चल रही थी, उसने सोचा तूफान आने से पहिले में , समुंदर में जाके मछलिया पकड़के लता हु , नही तो भूखा की रहना पड़ेगा , वो मछली पकड़ने चला गया, उतने में बहुत जोर से बिजली उसके झोपड़ी पर गिर गई, बिजली ने उसकी झोपड़ी जला दी, वह जब वापस टापू पे आया तो देखा की उसकी झोपड़ी जल रही है, वह रोने लगा , और भगवान को कोसने लगा , की अब तुम्हे क्या समस्या आई  क्यू मेरी झोपडी जलाई , तुम्हारे सहारे जी रहा था पर तुमने इसे भी जला दिया , वह बहुत ही निराश हो उठा , कुछ समय बाद वहा एक नाव आई , और उस आदमी से कहा की क्या तुम्हे सहायता की जरूरत है, तुम यह फस गए हो , वह उन्हे देख कर खुश हो उठा , और कहा की मैं कई दिनों से यह फसा हुआ हु, पर आप यहां कैसे पहुंचे , तब उस नाव में बैठे आदमी ने कहा , की हमे यहां से बहुत तेज धुवा आते दिखा , तभी हमे  लगा कि कोई मुश्किल मे है, किसी को मदत की जरूरत है । और हम यहां पहुंच गए। उस आदमी ने बचाव के लिए आए हुवे लोगो से धन्यवाद किया , और ऊपर देख कर भगवान को नमन किया तभी उसके आंखों में आसू थे , और भगवान की क्षमा भी मांगी।

इस कहानी का बोध। अपने जीवन में बहुत सारी ऐसी घटना हुई होगी की जिसपर आपका भगवान से विश्वास उठ गया होगा । पर जो कुछ होता है वह अच्छे के लिए ही होता है। और वह पहिले से तय है। हमे भगवान पे भरोसा रखना चाहिए, और आने वाले प्रत्येक मुसीबत का सामना करना चलिए। और उसके लिए तयार भी रहना चाहिए।

!!धन्यवाद!!



EK CHIDIYA AUR CHIDE KI KAHANI/ एक चिड़िया और चीडे की कहानी।

 एक चिड़िया और चौड़े में प्रेम हो गया, दोनो ने सोचा की अब हमे शादी कर लेनी चाहिए, दोनो ने शादी कर दी अब वह दोनो एक साथ रहने लगे, चिड़िया ने ...