एक दिन एक पति पत्नी साथ एक चिडिया घर में घूमने गए। वहा उन्हे बहुत सारे पक्षी , तरह तरह के फूल दिखे, यह सब देखते देखते वहा बंदर का बड़ा सा बगीचा जैसा घर था , वहा एक बंदर का जोड़ा , बड़े प्यार से खेल रहे थे, यह देख पत्नी अपने पति से बोली की देखो ये बंदर का जोड़ा कितना खुश है, और कितने प्यार से खेल रहे है। लाइफ होती ऐसी, कोई झगड़ा नहीं न ही कोई डिमांड, मस्त होकर जी रहे है। उसपे पति कुछ भी नही बोला चुप रहा, फिर वह आगे गए उन्हे , एक शेर का पिंजरा दिखा , वहा शेर और शेरनी साथ साथ बाजू में बैठे थे। उन्हे देखके पत्नी बोली , ये कितने उदास बैठे है, शेर और शेरनी एक दूसरे के बाजू मे तो बैठे है पर इन दोनों में प्यार नही दिख रहा है, शेर और शेरनी एक दूसरे के तरफ देख भी नही रहे है। ये दोनो ऐसे बैठे है , जैसे बाजू में कोई बैठा ही नही, अकेले से लग रहे है। पत्नी पति से पूछ रही है ,ऐसा क्यों बैठे है ये दोनो, इससे पति ने कुछ न कहते हुवे कहा, ये पत्थर लेलो और शेरनी के तरफ फेको, पत्नी ने पत्थर लिया और शेरनी के तरफ फेंका , जैसे ही पत्थर शेरनी के तरफ फेंका , शेर गुस्से में उठके दहाड़ने लगा, दौड़के पत्नी के पास आया , यह देख पत्नी डर गई , पर शेरनी वही बैठी रही, जैसे कुछ हुवा ही नही। इसपे पति बोला , इनमें प्यार तुम्हे नजर नही आया पर एक दूसरे के खातिर विश्वास और सुरक्षा तो नजर आई ना, इसे कहते सच्ची मोहब्बत , सच्चा प्यार। अब हम बंदर के पास चलते है, फिर से पति ने अपनी पत्नी को एक पत्थर दिया और कहा, की इसे तुम बंदरिया के तरफ फेंको, जैसे ही पत्नी ने पत्थर बंदरिया के तरफ फेंका , वह देख बंदर झाड़ पे तुरंत अपनी जान बचाके चढ़ गया। इससे पति बोला यह खाली दिखावे वाला प्यार है, इसे खोखला प्यार कहते है, साथ खेल रहे है हस रहे है, इसका मतलब प्यार और सुरक्षा नही होती, यह दुनिया के सामने एक दिखावा है। जैसे ही खराब और कठिन परिस्थिति आई तो बंदर भाग गया । पत्नी को सारी बात समाज आई । उसे अब अपने पति पे ज्यादा विश्वास और भरोसा हुवा, और कही अधिक प्यार भी बड़ा । पत्नी ने मन ही मन भगवान का शूक्रिय अदा करके , अपने पति का हात , पकड़के चलने लगी।
इस कहानी का बोध। जो पति घर में शांत रहता है, गंभीर रहता है, और जराभी रोमांटिक नही रहता , इसका यह अर्थ नही है की उसे अपनी पत्नी की बच्चो की चिंता नही है। बल्कि उसका पूरा ध्यान और मन पत्नी और बचो में ही लगा रहता है। उनकी खुशी और सुरक्षा के खातिर हमेशा तत्पर रहता है।
!! धन्यवाद!!