आज हम संकल्प शक्ति के बरे मे जनेंगे . हम जिवन मे कुछ कर ना चाहते है या फीर अपनी कौनसी तो बुरी आदत छोडना चाहते हो या जीवन मे कुछ पान चाहते हो. या फ़िर हमे अपने मन पसन्द कम के लिये समय नहि मिल रहा है. तो आज हम हमारी संकल्प शक्ती को जानेंगे. संकल्प शक्ति हमे कहि बजार या किसि मन्दिर,मज्झित,से नहि ला सकते है , यह शक्ति हमरे भितर हि शमिल है। बस उसे ठिक से इस्तेमल करना आना चाहिये । आप जोभि काम करना चाहते हो या अपनि बुरि आदत छुडवाना चाहते हो तो ,दिमग को उसके बरे मे बार बार बता ते रहो । कि मुझे यह सकल्प करना है। या मेरि यह आदत झोड्नि है। तो आप का दिमग और पुरा शरिर उस काम के लिये लग जयेगा । उदहरण: जैसे कि आप को बहुत जोर से प्यास लगि है, और आप को कहि भि पानि नहि मिल रहा है। तब आप का पुरा शरिर दिल दिमाग पानि डुंडने मे लग जयेगा । क्योकि अपने शरिर को पता है कि पनि नहि मिला तो मै मर भि सकता हु। हमरि संकल्प शक्ति भि इसि तरह से काम करति है.। हम संकल्प कब और कैसे करे। सुबह 5 मिनिट सांस अन्दर लेते समय संकल्प करना है । जोभि आप को काम करना है उस के बरे मे सोचना है, और बार बार दौराना है। फ़िर सांस छोडते समय दोबारा ऐसा हि करना है. इसे फ़िरसे दोपहर मे 5 मिनिट करना है. और फ़िर रात को सोते समय 5 मिनिट करना है। ऐसा करने आपके जिवन मे जरूर बदलाव आयेंगे.
। । ध न्य वा द। ।