अगर आप मेंढक को गर्म पानी में रखोगे तो वह उसके अनुसार अपने शरीर का तापमान बदल सकता है, जैसे जैसे आप पानी गर्म करते रहोगे वैसे वैसे वह अपना शरीर उस गर्म पानी के अनुसार सेह सकता है पर एक तापमान के बाद मेढक गर्म पानी से मार जाता है, यह कहानी यही से शुरू होती है, आप को लगता होगा की उस मेंढक की मौत गर्म पानी के वजह से हो गई होगी , पर ऐसा नहीं है , मेंढक गर्म पानी के अनुसार अपना शरीर का तापमान बदलता रहा था, और सहन करने के चक्कर में उसने अपनी शरीर की पूरी ऊर्जा खर्च कर दी, उसके पास अंत में जरभी ऊर्जा नही बची , और नहीं उसने सही समय पे छलांग लगाई, अगर वह सही समय में छलांग लगाता था तो बच जाता , दोस्तो लाइफ भी ऐसी ही है , सही समय में छलांग लगाना जरूरी है, कुछ सिख के छलांग लगाने से बेहतर है की छलांग लगाने के बाद सिख लेना , फिर पूरा जीवन पड़ा है उसे दुरुस्त करने के लिए । मेहनत करो और जीवन को नई दिशा दो।
!!धन्यवाद!!