KARM-FHAL-KI-KAHANI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
KARM-FHAL-KI-KAHANI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

KARM FHAL KI KAHANI/ कर्म फल की कहानी।

 एक दिन एक मच्छी बेचने वाले से एक आदमी ने उसकी मच्छी छीन ली, मच्छी वाला बोला मुझे तुम इसके पैसे देदो और मच्छी ले जावो , पर उस आदमी ने उससे जोर जबरदस्ती करके मच्छी छीन ली , मच्छी वाला बुडा और कमजोर होने के कारण उससे लड नही पाया , उसने बस उस आदमी से यह कहां की तुम्हे भगवान देख लेगा , वह आदमी घर आया तो उसने देखा की अंगुठे मे छोट सा कांटा लगा है. उसने कांटा नीकाल के फेंक दिया , करीब करीब अंगुठे से एक बुंद खुन आया , कुछ दोनो बाद , अंगुठा सुज गया और उसे हलका हलका दर्द होने लगा , डॉक्टर को दाखाया तो डॉटर बोला यह यामुली सी जखम है , दो दीन मे ठीक हो जायेगा कुछ दीनो बाद अंगुठा ज्यादा सुज गया और जखम भी बडी हो गई, उसने डॉक्टर को बताय तो डॉक्टर बोला अंगुठा काटना पडेगा पुरा सड चुका है, उसने कहां ठीक हे , अंगुठा काट के पट्टी करायी , कुछ दोनो बाद वापस डॉक्टर के पास आया डॉक्टर को कहां की मेरा हात बहुत दुख रहा है. डॉक्टर ने देखा तो , अंगुठे के बजु वाली ऊंगली सड चुकी है.  अब बाजु वाली अंगुली काटने पड़ेगी, ऐसा करते करते ' उसका आधा हात कट गया , फिर उसने अपने दोस्त को सारी बात बताई की मेरी हालत बहुत खराब हे . डॉक्टर ने पुरा हात काटने  को कहां हो , नही तो मैं मर जाऊंगा , उसके दोस्त ने उससे  पुछा की ये सब कैसे हुवा है , उस आदमी ने अपने दोस्त को सब कुछ बताया की मैने कैसे उस बुढे मच्छी वाले से जबरदस्ती से मच्छी छीन ली , दोस्त को समझ आया उसने तुरंत उस आदमी को उस मच्छी वाले के पास ले गया , उसने उस मच्छी वाले के मच्छी के पैसे दे दिये और उसकी क्षमा भी मांगी , कुछ दोनो बाद उसकी जखम सुख गई और वो पुरी तरह से ठीक हो गया , पर उसने अपना एक हात गवा दीया था ।

इस काहानी का बोध | कर्म फल भुगताना ही पडता है. कर्म के चक्कर मेसे कोई भी नही बच सकता है , जैसे कर्म वैसे ही उसके अनुसार फल भी मिलते रहेंगे । कर्म के पास ना कागज है नाही कलम है , फीर भी वह पुरे जगत का हिसाब रखता है।

!!धन्यवाद!!



EK CHIDIYA AUR CHIDE KI KAHANI/ एक चिड़िया और चीडे की कहानी।

 एक चिड़िया और चौड़े में प्रेम हो गया, दोनो ने सोचा की अब हमे शादी कर लेनी चाहिए, दोनो ने शादी कर दी अब वह दोनो एक साथ रहने लगे, चिड़िया ने ...