EK-ADMI-AUR-USAKE-NAV-KI-KAHANI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
EK-ADMI-AUR-USAKE-NAV-KI-KAHANI लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023

EK ADMI AUR USAKE NAV KI KAHANI/ एक आदमी और उसके नाव की कहानी.

 एक दिन एक आदमी अपने नाव से समुंदर में सफर कर रहा था. एक तूफान की वजह से उसकी नाव एक टापू से जाके टकराई, और टूट गई वह आदमी तूफान जाने तक वही उस टापू पे इंतजार करता रहा , तूफान जाने के बाद देखा तो उसकी टूटी हुई नाव भी तूफान में बहके चली गई, वह बहुत ही निराश होने लगा , उसे अब समझ नही आ रहा था की अब कैसे गुजारा करू, उसने भगवान से बहुत प्रार्थना की रोने लगा, मेरा घर परिवार मुझसे अलग हो गया , यहां मैं गुजारा कैसे करू, यह सब वह भगवान से कहता रहा , पर उसे भगवान ने भी कोई सहायता नही की, फिर उसने सोचा की अब यही रहना पड़ेगा और जो यहा पे खाने लायक है उसीको खाके जीना होगा , उसके पास दूसरा कोई भी विकल्प अब नही बचा , कुछ दिनो बाद उसने अपने लिए एक झोपड़ी बनाई , और वह उस झोपडी मैं रहके, और मछलियां,  नारियल यह सब खाके रहने लगा , एक दिन जोर से तूफान आने वाला था हवाएं भी बहुत तेज चल रही थी, उसने सोचा तूफान आने से पहिले में , समुंदर में जाके मछलिया पकड़के लता हु , नही तो भूखा की रहना पड़ेगा , वो मछली पकड़ने चला गया, उतने में बहुत जोर से बिजली उसके झोपड़ी पर गिर गई, बिजली ने उसकी झोपड़ी जला दी, वह जब वापस टापू पे आया तो देखा की उसकी झोपड़ी जल रही है, वह रोने लगा , और भगवान को कोसने लगा , की अब तुम्हे क्या समस्या आई  क्यू मेरी झोपडी जलाई , तुम्हारे सहारे जी रहा था पर तुमने इसे भी जला दिया , वह बहुत ही निराश हो उठा , कुछ समय बाद वहा एक नाव आई , और उस आदमी से कहा की क्या तुम्हे सहायता की जरूरत है, तुम यह फस गए हो , वह उन्हे देख कर खुश हो उठा , और कहा की मैं कई दिनों से यह फसा हुआ हु, पर आप यहां कैसे पहुंचे , तब उस नाव में बैठे आदमी ने कहा , की हमे यहां से बहुत तेज धुवा आते दिखा , तभी हमे  लगा कि कोई मुश्किल मे है, किसी को मदत की जरूरत है । और हम यहां पहुंच गए। उस आदमी ने बचाव के लिए आए हुवे लोगो से धन्यवाद किया , और ऊपर देख कर भगवान को नमन किया तभी उसके आंखों में आसू थे , और भगवान की क्षमा भी मांगी।

इस कहानी का बोध। अपने जीवन में बहुत सारी ऐसी घटना हुई होगी की जिसपर आपका भगवान से विश्वास उठ गया होगा । पर जो कुछ होता है वह अच्छे के लिए ही होता है। और वह पहिले से तय है। हमे भगवान पे भरोसा रखना चाहिए, और आने वाले प्रत्येक मुसीबत का सामना करना चलिए। और उसके लिए तयार भी रहना चाहिए।

!!धन्यवाद!!



EK CHIDIYA AUR CHIDE KI KAHANI/ एक चिड़िया और चीडे की कहानी।

 एक चिड़िया और चौड़े में प्रेम हो गया, दोनो ने सोचा की अब हमे शादी कर लेनी चाहिए, दोनो ने शादी कर दी अब वह दोनो एक साथ रहने लगे, चिड़िया ने ...