एक चिड़िया और चौड़े में प्रेम हो गया, दोनो ने सोचा की अब हमे शादी कर लेनी चाहिए, दोनो ने शादी कर दी अब वह दोनो एक साथ रहने लगे, चिड़िया ने एक दिन चीडे पूंछा की तुम मुझे छोड़ के उड़ तो नही जावोगे, चीडे ने कहा अगर मैं उड़ गया तो तुम मुझे पकड़ लेना, यह कहके चीडा हसने लगा , पर चिड़िया रूठ गई, चीडे ने कहा की मैं तुम्हे छोड़कर कभी भी नही जावूंगा हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा तुम्हारा खयाल रखूंगा तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा , चिड़िया ने कहा इस बात पर मुझे वचन दो की तुम हमेशा मेरे साथ रहोगे , चीडे ने वचन दिया और अपने दोनो पंख काट कर फेंक दिए, और बोला अब तो मैं चाहके भी कही नही जा सकता, तुम्हारे पास हमेशा के लिए रहूंगा। एक दिन जंगल में बहुत भयानक तूफान आया, सभी पक्षी अपनी जान बचाने के लिए उड़ने लगे, चिड़िगा भी चीडे को छोड़ उड़ने लगी और चिड़े से कहा मैं कही छुप जाती हु , चीडे ने कहा तुम तुम अपनी जान बचाओ और अपना खयाल रखना, यह सुनकर चिड़िया जान बचाकर दूसरी जगह चली गई, कुछ देर बाद तूफान थम गया, चिड़िया फिर से वहा अपने चीडे के पास आई तो देखा की चीडा मार चुका था। और वहा एक पेड़ पर लिखा था की, अगर तुम मुझे इतना कहती की मैं तुम्हे छोड़कर कही नही जाऊंगी तो मैं तूफान आने से पहले नही मरता । चिड़िया के आंख में आसू आए उसे बहुत पछतावा हुव,पर अब उसने चीडे को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया।
इस कहानी का बोध। प्यार करने और प्यार निभाने में बहुत फर्क है, जो अपनी अंतिम सांस तक प्यार करता है खयाल रखता है वही सच्चा प्रेमी ।
!!धन्यवाद!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें