शनिवार, 29 अप्रैल 2023

EK DHANURDHAR KI KAHANI/एक धनुर्धर की कहानी

 एक धनुर्धर की कहानी, एक सम्राट ने अपने धनुर्विध को कहा की तुजसे बड़ा धनुर्विध इस राज्य में और इस संसार में मुझे नजर नहीं आता , तो तू घोषणा कर दे की मुझसे बड़ा धनुर्धारी है तो वो मुझसे सामना करे , मुझे हराके दिखाए, तब मैं इस देश के सबसे महान धनुर्विध तुम्हे घोषित करूंगा , उसने राजा से कहा उसकी कोई जरूरत नहीं कोई भी मुझसे बड़ा इस संसार में नही है , तभी  एक बूढ़ा द्वारपाल हसा, उसने घोषणा करने के बाद उस द्वारपाल से कहा की तुम क्यू हस रहे थे , क्या बात है , क्या तुमको मुजपर शक है , तो उस द्वारपाल ने कहा , तुम्हे धनुर्विद्या का ज्ञान कहा है  ,तुमसे बड़ा धनुर्विध इस संसार में है तुम तो कुछ भी नहीं और तुम्हे आता ही क्या , ऐसा सुन के वह बहुत ही शांत हवा और कहा की मुझे उस धनुर्विध का पता बताओ मैं उसे मिलता हु, उस द्वारपाल ने कहा की राज्य के पूर्व दिशा के पहाड़ी के नीचे वह रहता हैं, वह उसे ढूंढते हुवे चला गया, पहाड़ी की नीचे उसे एक बूढ़ा लकड़हारा मिला , लकड़ियाय बेच के वो अपना गुजारा करता , उस धनुर्विध ने कहा कि मैं एक महान धनुर्विध के तलाश में आया हूं, इस पहाड़ी की नीचे आप के सिवा कोई भी नही है , तो क्या आप मुझे उसका पता बतावोगे , उस बुडे ने काह की मैं ही हु, तीन दिन उस बूढ़े धनुर्विध के साथ रहने के बाद उसे पता चला कि मुझे तो कुछ आता हि नही है , तीन साल धनुर्विद्या सीखने के बाद , वह वापस लौट रहा था , तभी उसे ख्याल आया की , मैं तो अभी पूरी तरह से सिख गया अब मैं संसार का सबसे बड़ा धनुर्धारी बन गया , पर मन ही मन सोचने लगा की भले मैं कितनाही बड़ा क्यू ना हुवा पर रहूंगा तो दूसरे नंबर पर , क्यू ना मैं अपने गुरु को मार दु, वह एक पेड़ के पीछे छुप गया , उसने देखा की उसका गुरु लकड़ियां लेके आ रहा है , उसने एक तीर निकाला और गुरु को निशाना बनाकर छोड़ दिया ,गुरु ने तीर को अपने तरफ आते हुवे देखा , और अपनी लकड़ियों में से एक छोटी लकड़ी उठाई और तीर के तरफ फेंक दी, तीर घुमा और शिष्य के सीने में जाके घुस गया, गुरु शिष्य के पास जाकर तीर निकाला और उसे कहा की मैं बस तुम्हे इस धनुर्विद्या को नही सिकाया, लकड़ी का कोई भी टुकड़ा उठा के फेंका तो तीर बन जाए और किसे को लगे तो खून की एक बूंद गिरे बिगर मार जाए , पर इससे बड़ी धनुर्विद्या मैं भी अभी सिख नही पाया , खाली आंखो से किसी को भी मार दे , बिना तीर और बिना लकड़ी के , मैं मेरे गुरु को आती है , मैं जनता हू, तुम जावो वहा ,वे तुम्हे मुझसे अच्छी धनुर्विद्या सीखा देगा , इस पहाड़ी के पीछे रहते है मेरे गुरु तुम जाके उनसे मिलो, वह धनुर्विध अपने गुरु के गुरु को ढूंढने चला गया , पहाड़ी के पीछे और एक पहाड़ के ऊपर उसका घर था वाह बहुत ही बुढा था कमर झुकी हुवि थी, ठीक से चल नही पा रहा था , उस शिष्य ने कहा की आप ही हो इस संसार के सबसे महान धनुर्धारी , उस बूढ़े ने कहा की , थोड़ी बहुत आती है मुझे धनुर्विद्या , क्या तुम्हे सीखना है , उस शिष्य ने कहा नही में तो सीख के आया हूं , उस बूढ़े ने कहा सीखे हो तो इस धनुष्य को क्यू अपने कंधे से लटकाया है , उसने कहा की मैं एक तीर से १०० पक्षी योंको मार गिरा सकता हु , उस बूढ़े गुरु ने कहा की ये तो मामूली सी बात है , यह तो कोई भी कर सकता है, जमीन पे खड़े होके , तब गुरु ने कहा की मै तुम्हे जहां से बतावू वहासे क्या तुम कक्ष लगा सकते हो उसने कहा हा, तब वह बूढ़ा गुरु, एक पहाड़ी के चोटी पे जाके एक पैर के पंजे पे खड़ा हवा और खड़ा भी ऐसे जगह हुवा की संसो का नियंत्रण खो गया तो हमेशा के लिए इस संसार से गायब , पीछे बड़ी खाई और आगे ढलान वाली चट्टान , वह शिष्य तो डर गया और उसने कहा की मेरे तो हात पाव कापने लगे , तब उस गुरु ने कहा की हात पाव कपेंगे तो तुम निशाना कैसे साधोगे , तुम्हारे हात पाव कप रहे है तो तुम आत्मा पे नियंत्रण कैसे पावोंगे  , जब तुम आत्मा पे नियंत्रण रख पावोंगे तभी तुम सबसे बड़े धनुर्धारी कहलावोगे फिर तुम्हे न धनुष्य की जरूरत नहि पड़ेगी, नही लकड़ी के टुकड़े की , बस आंखो से ही तुम किसी को भी मार सकते हो , उस गुरु ने उस शिष्य को उदाहरण देते हुवे कहा की ऊपर देखो ३० पक्षी का थावा जा रहा है मैं अपनी आंखों से उन सारे पक्षियोंक मार गिरा ता हूं, उस गुरु ने ऊपर देखा अपनी आंख मिचकाई कुछ ही पल में ३० के ३० पक्षी मार के नीचे गिरे , वह शिष्य देखते ही रह गया  और वह अपने अंहकार और गर्व पर हसने लगा इक  और उसे समझ आई की पूर्ण ज्ञानी कभी भी अपने महंता का बखान नही करता , वह तो पेड़ की तरह चट्टन्नो में भी खड़ा रहता है और अपनी शीतल छाया से सबको सुख और  आनंद देता हैं.  

सिख , कभी भी अपने आप पर गर्व मत करो , ज्ञानी बनो पर अहंकारी मत बनो , आप कितने भी बड़े क्यू न हो , आप से बड़ा कही ना कही इस संसार में है, और हमेशा रहेगा.

!!ध न्य वा द!!



गुरुवार, 6 अप्रैल 2023

NIRDHAN UPASAK AUR BHAGVAN BHUDDH KI KAHANI/ निर्धन उपासक और भगवान बुद्ध की कहानी.

 निर्धन उपासक और भगवान बुद्ध की कहानी, अल्वी नगर के एक गांव में एक गरीब परिवार रहता था , बहुत ही गरीब था , खेती करके अपने पेट भरते थे, एक दिन उन्हें यह मालूम हुवा की तथागत भगवान बुद्ध हमारे गांव में कल आ रहे है, वह बहुत ही खुश हुव उसने सोचा की कल में भगवान के दर्शन करके उनसे उपदेश लूंगा, कुछ सिकुगा , फिर सुबह भगवान बुद्ध अपने ५०० भिक्षु के साथ अल्वी नगर आए , अल्वी नगर वासियोने भगवान से भोजन करने के लिए आग्रह किया, भगवान वही रूक गए, वह निर्धन उपासक भी भगवान के दर्शन के लिए आतुर था , पर जब वह सुबह उठा तो उसने देखा की उसका एक बैल कही चला गया, वह उसको ढूंढने के लिए चला गया , भूखा प्यासा दिन भर उसे ढूंढता रहा, दुपहर होते होते उसने उस बैल को ढूंढ निकाला , और वैसे ही भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए चला गया, भगवान बुद्ध ने उसे देखा और अपने पास बिठाया , और उसे भर पेट भोजन के लिए आग्रह किया, उसने मना करने के बाद भी भगवान ने उसे खाना खिलाया , और कुछ धर्म के उपदेश भगवान बुद्ध ने उस गरीब को दिए, वह सुनकर वह बहुत हि धन्य हुवा, पर यह बात भिक्षू संघ में बिजली की तरह फैल गई, सब को आशर्य हुवा, क्योंकि ऐसा कभी भी भगवान ने नही किया था , उन भिक्षु ने भगवान से जिज्ञासा कि,  आप ने ऐसा क्यों किया, पहले तो आप ने ऐसा कभी भी नहीं किया , तब भगवान बुद्ध ने इन भिक्षु से कहा कि भूखे पेट किसी को धर्म नही सिखाया जा सकता है , नही कोई उपदेश , क्यों कि इस संसार में सबसे बड़ा रोग भूख हैं भूख से बडकर रोग इस संसार में नही है , क्यों कि भूख लगने के बाद शरीर की चेतना शरीर की भूख मिटाने के लिए जुड़ जाती हैं, फिर उसे कुछ दूसरा नही सूझता, उदाहरण, जब हमारे पैर में कांटा लग जाता है तो हमारी चेतना वही पैर के पास घूमती रहती है , जैसे सिर में दर्द हो तभी भी हमारी चेतना वही सिर के पास घूमती रहती हैं, उस समय हमारा ध्यान उसी चीज पे रहता हैं , इसीलिए भूख सबसे बड़ा रोग है और संस्कार सबसे बड़ा दुख है और निर्वाण सबसे बड़ा सुख है, 

बोध : इस कहानी से हमे यह बात समझ में आई की भूखे पेट हम कुछ भी सिख नही पाते। नही धर्म नही संस्कार , क्योंकि शरीर का ध्यान पूरा भूख मिटाने में लग जाता हैं, अगर हम भूखे पेट प्राथना भी करे तो पूरी प्रार्थना पे भूख की भूख छा जायेगी.

। । ध न्य वा द। । 




मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

EK RAJA AUR BUDDHIMAN VAZIR KI KAHANI/एक राजा और बुद्धिमान वजीर की कहानी

 एक राजा और  बुद्धिमान वजीर की कहानी. एक दिन राजा का वजीर मर गया , राजा बहुत दुखी हुवा, क्योंकि राजा का वह प्रिय वजीर था , उस जैसा दूसरा मिलना बहुत ही कठिन था , ना के बराबर था , फिर राजा ने राज्य में घोषणा करदी की कोई बुद्धिमान वजीर चाहिए , और एक प्रतियोगिता रखी गई , हजारों की संख्या में लोगो ने भाग लिया , क्यांकि उसके बाद बड़ा ही महत्वपूर्ण पद मिलने वाला था, पर उस हजारों की संख्या में खाली ३ व्यक्तियों को ही चुना गया , उस तीन व्यक्तियों में से खाली एक बुद्धिमान व्यत्ति को चुनना था , वह तीन लोग उत्सुक थे की आगे की प्रतियोगिता क्या होगी , राजा की प्रतियोगिता के बारे में राज्य मे खबर फैल गई, की उन्हें एक कमरे में बंद करेंगे और उस कमरे को तला लगा देंगे , पर वह तला कोई मामूली तला नही रहेगा , उस ताले पर कुछ आंकड़े रहेंगे, गणित की पहिली रहोगी , जोभी इस गणित की पहिली को हल करके बाहर आएगा। वही राजा का वजीर बनेगा , यह बात उन तीन लोगो को मालूम हो गई , उस तीनो में से दो व्यत्ति ने बाजार में जाकर गणित के ऊपर जितनी भी किताबे थी सब ले आए , उसमे से तीसरा व्यक्ति बहुत ही अजीब था, वह बहुत ही शांत था , कुछ नही कर रहा था , शायद वह डर गया होगा या फिर उसने इस प्रतियोगिता से हार मनली होगी , ऐसा उस दो जन को लग रहा था , वे दोनो उसपे हस रहे थे , और उसे कहां की , की कुछ तो तयारी करो नहीतो तुम हार जावोगे , वह फिर भी शांत था , फिर राजा एक दिन पहिले आके उन तीनो को प्रतियोगिता के बारे में बताया , जो उन्हे पहिले से मालूम थीं, की तुम तीनो को एक कमरे में बंद किया जाएगा , और एक गणित की पहिली का तला दरवाजे में लगाया जाएगा जो भी पहिले बाहर आएगा वही व्यत्ति वजीर बनेगा , ऐसा कह के राजा चला गया , कल सुबह प्रतियोगिता के लिए जाना था , वह दोनो अभ्यास करने लगे , गणित की सारी किताबे पड़ डाली , रात भर सोए नही, क्योंकि पद भी उतना भरी था , पर जो तीसरा व्यक्ति था वह तो चादर वोड के सो गया, सुबह तीनो भी राज महल पोहचे तीनो में से दो के आंखे लाल थी चहरे पे थकान थी , रात भर न सोने के कारण , पर एक व्यक्ति की आंखे बहुत शांत थी चेहरा भी शांत था , प्रतियोगिता शुरू हो गई, उन तीनो को एक कमरे में बंद कर दिया , दोनो जन पहिली को हल करने में जुज गाए पर वह तीसरा व्यक्ति , एक कोने में शांत बैठा था , और अचानक उठके दरवाजा धकेला और बाहर आगया , और वही वजीर बन गया , दरवाजा को तो  ताला लगा ही नहीं था।  वह तो खुला था , पर उन दोनो ने यह भी मालूम करने की कोशिश नही की की दरवाजा सच में बंद है या फिर खाली धकेल के रखा है,

इस कहानी का अर्थ यह है , जीवन भी ऐसा ही है , हम कभी कभी पुस्तकी ज्ञान में इतना खो जाते है की , वास्तविकता में यह सच है या नहीं , यह भी जानने को कोशिश नही करते , और हम रेस लगाने में लग जाते है , इसीलिए अपनी बुद्धि को जागृत करना बहुत की जरूरी है , 

। । ध न्य वा द। । 


सोमवार, 3 अप्रैल 2023

NAGN RAJA ,BHAY AUR LALACH KI KHANI/नग्न राजा लालच और भय की कहानी .

  नग्न राजा और भय की कहानी , एक दिन एक फकीर राजा के दरबार में आया, और उसने राजा को कहा की हे राजा तुम अद्भुत क्षमता वाले हो , तुम प्रजा के रक्षक हो , तुम पालन हार हो, हे राजा फिर तुम इतने साधारण वस्त्र में क्यों हो , तुम तो साधारण मानुष से भी बडकर हो , तुम्हे तो देवता वो के वस्त्र पहने चाहिए, यह सुनकर राजा अशर्य चकित हो उठा और उस फकीर से कहा कहा मिलते है ऐसे वस्त्र मुझे बताओ मैं लेके अवुंगा, उस फकीर ने कहा नही राजा तुम प्रजा को ,घर को, बीबी बच्चो को छोड़कर तुम वहा नही जा सकोगे वहा तो हम जैसे फकीर ही जाते है , उस वस्त्र को लाने में ६ महिने लगेगे बहुत लंबा सफर है और वहा तक जाने का खर्चा भी बहुत है , राजा ने कहा खर्चे की तुम चिंता मत करो जितना चाहिए उतना मै तुम्हें दुंगा, फकीर ने कहा ठीक है , उस दरबार में बैठे हुवे जनता ने कभी भी किदर भी देवतावो के वस्त्र के बारे में नहि कहा सुना था, और नही कहा पड़ा था, पर दरबार में राजा को कौन बताए ,राजा का अन्हंकार जाग उठा था । राजा ने कहा तुम ले आवो, वह फकीर रोज दरबार में आता था और हजारों रुपये ले जाता था , राजा के सेवक रक्षक भी कुछ नही बोल रहे थे उन्हें मालूम था कि ये फकीर राजा को लूट रहा है , ६ महिने होने को आए अब तक तो उस फकीर ने राजा से बहुत संपति हासिल की थी राजा को बहुत लूटा था , ६ महिने को कुछ दिन बाकी थे तब राजा ने उस फकीर के घर के बाहर अपने सैनिक को को पहरा देने लगा दिया , ताकि वह फकीर कही भाग न जाए , पर फकीर भागा नही, नही डरा , वह ६ महीनेनबाद एक बहुमुल्य पेटी लेके के दरबार मे आया , वह पेटी बहुत ही अद्भुत दिख रही थी , सोने हीरे से जड़ी थी , दरबार लोगों से भरा था हजारों की संख्या में लोग थे उस देवताओं के वस्त्र देखने के लिए , उस फकीर ने पेटी को खोलने से पहिले काह की ये वस्त्र उसी को दिखाई पड़ेंगे जो अपनी बाप की संतान हो , अपने बाप से पैदा हुवे हो,और फिर उसने पेटी को खोला , उस पेटी में कुछ भी नही था वह पेटी खाली मालूम हो रही थी पर कोई भी कुछ बोल नहीं रहा था , बोलेंगे भी कैसे , राजा भी देखता रहा  , और कहा ये तो अद्भुत है , उस फकीर ने राजा से कहा की राजा तुम अभी अपने पुराने वस्त्र निकालो और ये देवताओं के वस्त्र पहनो, उस फकीर ने पेटी में से एक न दिखाने वाला कोट निकाला और राजा को पहनाया , और फिर कमीज , फिर धोती , ऐसे करके उसने रजको नग्न कर दिया , सभी देख रहे थे की कुछ भी नही है राजा के शरीर पे. पर सब लोग तालिया बजाके राजा की जयजयकार कर रहे थे राजा को भी पता था कि कुछ भी नही दिख रहा है, पर भय के कारण वह और सभी लोग जो दरबार मे थे वह कुछ भी नही कह पाए , पर बात इतनी तक नही रुकी , उस फकीर ने कहा की , इस अद्भुत देवताओं के वस्त्र पहने हुवे राजा का तो जुलूस निकाला जाना चाहिए ताकि सभी लोग इस देवतावोके वस्त्र देख सके ,यह देख एक बच्चा अपने पिता से बोला की राजा तो नग्न है वस्त्र तो कही दिखाई नही दे रहे ,पिता ने उसे डाट के चुप कराया , बोला की कुछ मत बोल नही तो मुसीबत खड़ी हो जायेगी . इस तरह राजा भय अन्हंकार और लालच के कारण  नग्न हो गया.

बोध : इस कहानी से हमे यह सिख मिलती हैं की , हमे डराके रखा गया है, ऐसा भय की हम न चाहते हुए भी , अस्तित्व में है ऐसा मानने के लिए मजबूर किया है, 

बच्चे ने हिम्मत करकेअपने पिताजी से बोला, की कोई वस्त्र नही है , बच्चे तो भय मुक्त होते निरागास होते है, निष्पाप होते है ,उन्हें संसार के बारे कुछ भी मालूम नही होता, वे जो देखते है उसी पे विश्वास रखते है , पर उसे इस संसार के लोग उसे भय दिखाते है और जो चीज अस्तित्व में नहीं है ,नही कभी देखी गई उसपर विश्वास रखने को मजबूर करते है ,राजा के दरबार मे जो भीड़ थी उस भीड़ में से कोई भी व्यक्ति बाहर आकर सच का सामना नही कर सका , भीड़ से हटकर नही  कुछ बोल सका , इसका अर्थ यह है की हम सब को डराके रखा गया है, इसी डर के कारण कित्येक वर्ष हम जो नही है उसपर विश्वास रखते आ रहे है,और आगे भी रखेंगे , अंधश्र्धा और लालच में हम अपने अस्तित्व को खो रहे है। 

!!ध न्य वा द!!



EK CHIDIYA AUR CHIDE KI KAHANI/ एक चिड़िया और चीडे की कहानी।

 एक चिड़िया और चौड़े में प्रेम हो गया, दोनो ने सोचा की अब हमे शादी कर लेनी चाहिए, दोनो ने शादी कर दी अब वह दोनो एक साथ रहने लगे, चिड़िया ने ...